ब्रमांड वैज्ञानिको ने हमारे सौर मंडल से बाहर एक ऐसे ग्रह की खोज की है , जो आकार में प्रथ्वी से छह गुना बड़ा है और वहा ७५ प्रतिसत पानी मौजूद है पृथ्वी से ४० लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस ग्रह पर जीवन की संभावना एक दम नहीं के बराबर है | क्योकि यहाँ का तापमान काफी ज्यादे है | अत्यधिक जल होने के कारण इसे इस ग्रह को वाटर वर्ल्ड कहा जाता है | इस ग्रह का वायु मंडल काफी घना और गर्म है , जो की वायुमंडल में मौजूद हाइड्रोजन और हीलियम जैसी गैसों के कारण हो सकती है |